Rajya Sabha MP Sanjay Singh reaches Noida Authority to support the farmers of Noida
Rajya Sabha MP Sanjay Singh reaches Noida Authority to support the farmers of Noida.
Noida – Delhi Metro will run again from September 7
--- Delhi Metro will run again --- Metro service will start in Delhi in three phases from September 7 ... - Metro will be available in 5 to 7 minutes instead of 2.5 minutes in Delhi - It will be mandatory for passengers to wear masks in the metro - If someone has not reached the metro station with a mask, then he will have to buy a mask at the station - Metro will run from 7 am to 11 am and 4 pm to 8 pm - Entry will be available only through smart card - Only selected gates will be opened for entry at metro stations. A separate gate for exit will be marked ...
Corona Testing Camp in Greater Noida West
PFB the upcoming COVID-19 Antigen Rapid Testing Camps schedule from 15-09-2020 to 20-09-2020.
Timings are 10:30 am to 2 pm.
1- RakshaAdela, Sector-16C on 15/09/20 (Tuesday).
Contact Person-
Rahulji – 98711 41378
2- Royal Nest, Techzone-IV on 16/09/20 (Wednesday).
Contact Person-
Sumantji- 99992 55534
3- White Orchid, Sector- 16C on 17/09/20 (Thursday).
Contact Person-
Vijayji- 9354529755
4- Gaur City 5th Avenue on 18/09/20 (Friday).
Contact Person-
Preet Bhargavji – 99587 53330
5- Palm Olympia, Sector-16C on 19/09/20 (Saturday).
Contact Person-
Apurvaji – 98185 79922
6- Gaur Saundrayam, Techzone-IV on 19/09/20 (Saturday).
Contact Person-
Anuragji – 9582269246
Anilji- 95822 79317 (Facility)
7- Mahagun Mywoods, Sector-16C on 20/09/20 (Sunday).
Contact Person-
Vikrantji – 99710 08621
आप सभी को सूचित किया जाता है कि भाजपा बिसरख मंडल द्वारा इस शनिवार एवं रविवार को ४ सोसाइटी में कोरोना कैंप का आयोजन किया जा रहा है जो निम्नवत है:
भाजपा बिसरख मंडल द्वारा आयोजित कोरोना टेस्ट कैंप:
दिनांक: २२ अगस्त २०२०, दिन-शनिवार
समय : १०.३० सुबह
स्थान: स्प्रिंग मीडोज सोसाइटी,बिसरख
संपर्क सूत्र :
श्री राहुल पांडेय ( अध्यक्ष,भाजपा, स्प्रिंग मीडोज ), 76759 73823
दिनांक: २२ अगस्त २०२०, दिन-शनिवार
समय : १०.३० सुबह
स्थान: पंचशील ग्रीन्स2 सोसाइटी,बिसरख
संपर्क सूत्र :
१) श्री मनोज कुमार त्यागी ( अध्यक्ष,भाजपा, पंचशील ग्रीन्स2 ), 87008 57220
२) श्री जितेंद्र सिंह (महामंत्री, भाजपा, पंचशील ग्रीन्स2), 98735 43120
दिनांक: २३ अगस्त २०२०, दिन-रविवार
समय : १०.३० सुबह
स्थान: पारामाउंट इमोशंस सोसाइटी,बिसरख
संपर्क सूत्र :
1) श्री चंदन चौधरी ( महामंत्री, भाजपा, पैरामाउंट इमोशंस) 8750611768
2) श्री शेर सिंह ( उपाध्यक्ष, भाजपा, पैरामाउंट इमोशंस) 9599885544
दिनांक: २३ अगस्त २०२०, दिन-रविवार
समय : १०.३० सुबह
स्थान: अरिहंत अंबर सोसाइटी,बिसरख
संपर्क सूत्र :
श्री अमित गुप्ता (अध्यक्ष, भाजपा,अरिहंत अंबर), 98113 75132
पंचशील ग्रीन्स-2 सोसायटी में 2 घंटों तक बिजली आपुर्ति ठप, निवासियों ने किया मेंटनेंस विभाग का घेराव |
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचशील ग्रीन्स-2 के निवासी बिल्डर द्वारा सोसायटी के प्रति की जा रही लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे है।
सोसायटी के निवासी ने बताया कि मंगलवार को देर को 2 घंटे बिजली प्रभावित रही। जिसके कारण सभी निवासियों ने देर रात को मेंटनेंस ऑफिस का घेराव कर मेंटनेंस मैनेजर हेमंत कुमार औऱ इलेक्ट्रिक हेड डी सी त्यागी को समस्याओं के बारे में अवगत कराया। कहासुनी के बाद फोन पर बिल्डर से बात हुई। बिल्डर ने 3 दिन में बिजली की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।
सोसायटी में लोग मेंटनेस की लापरवाही की वजह से बिना डी जी सेट के साथ रात बीता रहे है। निवासियों का आरोप है कि सोसायटी में 1500 परिवार रह रही है। लेकिन सोसायटी में सही प्रकार से लाइट की सुविधा नहीं है। जिसके कारण लोगों को कई घंटों तक बिजली के गुल होने के कारण भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बिजली आपुर्ति में बाधा आने पर बच्चों की पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है। सोसायटी में लगाए हुए जेनसेट भी लोड़ नहीं ले पा रहे है। जिसकों लेकर बिल्डर से सभी फ्लैटों में 3 फेज मीटर लगाने की मांग की जा चुकी हैै, लेकिन बिल्डर से बार बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
निवासी आलोक का कहना है कि सोसायटी में करीब 2 साल पहले लोगों को पजेशन मिलने शुरु हो गए थे। लेकिन आज तक वे यहां मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। 2 साल पहले ही बिल्डर द्वारा मेंटनेंस चार्ज पहले ही लिया जा चुका है। लेकिन धरातल पर कहीं भी कोई सुविधा नहीं दिखाई नहीं देती है। बिजली की समस्या को लेकर मेंटनेंस विभाग को कई बार अवगत कराया गया है। लेकिन कोई एंक्शन नहीं लिया गया। वहीं सोसायटी में कोरोना के नाम पर साफसफाई भी नहीं की जा रही है। चारों ओर गंदगी फैली हुई है।